Seekho Coding
हमारे बारे में
नमस्कार ! मेरा नाम शुभम है | और मे इस website का संस्थापक(owner) हूं | मेरा मकसद free मे सभी को Coding सीखाने से है | मैंने खुद Internet से Python , Css , Html , Java script, c++ जैसी भाषाएं सीखी है | मुझे coding सीखते समय बहुत मुश्किलें आईं | जैसे books का न मिल पाना, online book pdf न मिल पाना , हिंदी मे content का न मिल पाना etc. इस तरह मुझे अहसास हुआ की जो लोग coding की शुरुआत करने जा रहे है | उनको सब को hindi मे उचित guidence मिलने के लिए hindi मे coding courses पर website बनानी चाहिए |
मेरा लक्ष्य
मेरा लक्ष्य है कि वो सभी लोग जो coding सिखाना चाहते है | वो सब बिना किसी खर्च के python , html , c++, css जैसी languages सीखे | वो भी बिना किसी मुश्किल का सामना किए |
भविष्य में
आने वाले समय मे python के साथ C++ , HTML , CSS , JAVA SCRIPT जैसी languages भी जोड़ना चाहता हूं | chapter wise quizes , games , pdf download , videos , live videos के साथ | पर में अकेला काम कर रहा हूं | इस लिए इसमे कुछ समय लगेगा |
संपर्क करें
संपर्क करने के लिए contect us page पर जाएं |
धन्यवाद
मेरी website पर visit करने के लिए आपका बहुत - बहुत धन्यवाद | उम्मीद है कि आप के coding सिखने के सफर मे Seekho Coding मददगार साबित होगी |
© 2025 Seekho Coding. All rights reserved.